6 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा POCO F5 5G, मिल सकते हैं ये स्पेक्स

6 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा POCO F5 5G, मिल सकते हैं ये स्पेक्स
HIGHLIGHTS

POCO F5 5G के भारतीय वेरिएंट को 23013PC75I मॉडल नंबर दिया जाएगा

POCO F5 5G में मिलेगी AMOLED डिस्प्ले

POCO F5 5G को 6 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा

POCO का POCO F5 5G मिडरेंज स्मार्टफोन इंटरनेट पर चर्चा में है, जिससे पता चलता है कि इसका लॉन्च नजदीक है। अब, 91mobiles के जरिए सामने आई जानकारी से अपकमिंग मिड-रेंज डिवाइस की अनुमानित लॉन्च डेट के बारे में पता चला है। POCO F5 5G के भारतीय वेरिएंट को 23013PC75I मॉडल नंबर दिए जाने की उम्मीद है और यह नए स्नैपड्रैगन 7XX सीरीज़ प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस को 12GB तक रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले आदि मिलने की अफवाह है। 

इसे भी देखें: Airtel ने सभी ग्राहकों के लिए लॉन्च किया 'अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर', इन प्लान्स के साथ मिलेगा बेनिफिट

POCO F5 5G लॉन्च की तारीख 

सूत्र के मुताबिक, POCO F5 5G को 6 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अभी तारीख की पुष्टि नहीं की है। अगर यह खबर सच होती है तो फोन को अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। अभी मिड-रेंज स्मार्टफोन POCO F5 5G की भारतीय कीमत का पता नहीं चला है। 

poco f5 5g

POCO F5 5G अनुमानित स्पेसिफिकेशंस 

रिपोर्ट के मुताबिक, POCO का आगामी फोन Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन होगा जिसे जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। POCO F5 5G में 6.67 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी और इसे 1,400 निट्स ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 1,920Hz PWM डिमिंग के साथ लाया जाएगा। 

इसे भी देखें: 60% OFF! अमेज़न पर Samsung के इस फोन को खरीदें तगड़ी छूट के साथ, एक्सचेंज और बैंक डील्स भी हैं धांसू

Redmi Note 12 Turbo नए स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 चिपसेट से लैस होगा। इसलिए हो सकता है कि POCO F5 भी इसी चिपसेट के साथ एंट्री ले। डिवाइस में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलेगा। डिवाइस को एंड्रॉइड 13 पर लॉन्च किया जाएगा। 

डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP और 2MP कैमरा को जोड़ा जाएगा। कैमरा सेटअप को LED फ़्लैश का साथ दिया जाएगा। इसेक अलावा, फोन के फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। POCO F5 5G में 5,500mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

इसे भी देखें: Amazon की Summer Sale 2023 में 15 हजार से कम में खरीदें बढ़िया स्मार्टफोंस

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo