POCO F4 का भारतीय लॉन्च हो गया है कन्फर्म: ऐसा हो सकता है फोन का डिज़ाइन…
जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है POCO F4
Redmi K40S जैसा होगा POCO F4 का डिज़ाइन
फोन के बैक पैनल पर लेफ्ट टॉप पर मिलेगा रियर कैमरा
POCO F4 कुछ समय से अफवाहों में है और लॉन्च की तारीख से डिज़ाइन और स्पेक्स तक की खबरें आती रहती हैं। Xiaomi बेस्ड ब्रांड का लेटेस्ट मोबाइल Redmi K40S का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है जिसे इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया है। Poco ने डिवाइस के लॉन्च को टीज़ करना शुरू कर दिया है जो POCO F4 हो सकता है। POCO India ने भी नए प्रॉडक्ट रिलीज़ के बारे में ट्वीट किया है, जिससे संकेत मिले हैं कि F4 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile India: क्या चाहिए PUBG Mobile वाला पुराना डेटा, अभी फॉलो करें ये स्टेप्स
Its Four o’ clock and as promised we have something very exciting to share…#MadeOfMAD pic.twitter.com/N7fPD6R36p
— POCO India (@IndiaPOCO) June 6, 2022
POCO F4 स्पेक्स और लॉन्च की तारीख
POCO F4 स्नैपड्रैगन 870 द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का साथ दिया गया है। F4 की लीक हुई इमेज से पता चला अहि कि फोन को 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा और यह OmniVision सेन्सर के साथ आएगा जो Redmi K40S में मिले 48MP का अपग्रेड है। फोन में 4520mAh बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन Android 12 पर आधारित शाओमी के MIUI 13 पर काम करेगा।
POCO F4 को Redmi K40S जैसा सिमिलर डिज़ाइन दिया जाएगा यानि फोन को ग्रेडिएंट फिनिश दिया जाएगा। फोन के बैक पर टॉप-लेफ्ट पर रियर कैमरा मिलेगा। फ्रंट पर पंच-होल दिया गया है जिसमें सिंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिवाइस में 6.69 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी।
यह भी पढ़ें: Infinix लॉन्च करेगा नए Mediatek Helio G99 संचालित पहला फोन, 5G की होगी कमी
POCO ने अपने प्रमोशनल ट्वीट में कहा, कंपनी एक बार फिर एव्रीथिंग यू नीड पर फोकस कर रही है जिससे उपभोक्ताओं को एक ही डिवाइस में सभी लाभ मिल सकें, जबकि POCO F4 GT को खासतौर से गेमिंग पर फोकस के लिए बनाया गया था। अभी फोन की लॉन्च की तारीख सामने नहीं आई है तो ऐसा हो सकता है कि हमें थोड़ा अधिक इंतज़ार करना पड़े।