64MP कैमरा और 67W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए Poco F4 और Poco X4 GT, देखें कीमत

Updated on 24-Jun-2022
HIGHLIGHTS

Poco F4 स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Poco X4 GT में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मिल रहा है।

अन्य स्पेक्स में, Poco F4 में 120hz की डिस्प्ले, 64MP का प्राइमेरी कैमरा और 4500mAh की बैटरी के साथ 67W की फास्ट चार्जिंग मिल रही है।

Poco X4 GT की बात करें तो इसमें आपको 144Hz स्क्रीन, 64MP का प्राइमेरी कैमरा और 5080mAh की बैटरी के साथ 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रही है।

Poco ने Poco X4 GT और Poco F4 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि बाद वाला फोन भारत में भी उपलब्ध कराया गया है। दोनों फोन एक दूसरे के साथ 64MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Android 12 पर आधारित MIUI 13 जैसे स्पेक्स को साझा करते हैं। फोन अन्य Xiaomi फोन के समान हैं। उदाहरण के लिए, Poco X4 GT स्मार्टफोन रीब्रांडेड Redmi Note 11T Pro प्रतीत होता है, जिसके फिर से Redmi K50i के रूप में भारत में उतरने की उम्मीद है। उपलब्धता की बात करें तो पोको स्मार्टफोन फिलहाल यूरोप में उपलब्ध हैं। आइए जानते है कि आखिर इन फोन्स में आपको कैसे स्पेक्स मिल रहे हैं साथ ही इनकी कीमत क्या है। 

यह भी पढ़ें: Flipkart पर शुरू हुई इलेक्ट्रॉनिक सेल, 27 जून तक इन फोंस पर मिलेगा डिस्काउंट

Poco F4 और Poco X4 GT की कीमत और उपलब्धता

Poco F4 की कीमत 6+128GB वैरिएंट के लिए €399 यानि लगभग (32,853.68 रुपये) है, इसके बाद 8+256GB मॉडल के लिए €449 लगभग (36,970.68 रुपये) है। भारत में, 6+128GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये, 8+128GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये और 12+256GB मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है। भारतीय खरीदार इसे फ्लिपकार्ट से 27 जून, 2022 से खरीद सकते हैं। 

दूसरी ओर, Poco X4 GT की कीमत 8+128GB वैरिएंट के लिए €379 लगभग (31,206.88 रुपये) और 8+256GB यूनिट के लिए €429 लगभग (35,323.88 रुपये) है। इसके बाद में भारत में Redmi K50i के रूप में आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: बड़ी डिस्प्ले और 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Smart Band 7

Poco F4 के स्पेक्स और फीचर (Poco F4 ke specs and feature)

Poco F4 में 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच AMOLED पैनल है। इसके पंच होल में 20MP का सेल्फी स्नैपर है। बैक कैमरे आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इसमें 64MP लीडर, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर हैं।

डिवाइस को अनलॉक करने के लिए आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट को फोन में रखा गया है, इतना ही नहीं इसमें आपको एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI 13 का सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा फोन में LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी भी शामिल है। यह ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Nothing phone (1) को 12 जुलाई के लॉन्च से पहले किया जाएगा प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध

Poco X4 GT के स्पेक्स और फीचर (Poco X4 GT ke specs and feature)

Poco X4 GT में 6.6-इंच की FHD+ 144Hz स्क्रीन है। फोन की कैमरा व्यवस्था में 16MP का फ्रंट कैमरा और पीछे 64+8+2MP का ट्रिपल शामिल है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी  8100 चिपसेट है और 5080mAh की बैटरी इसमें शामिल है।

यह एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट रीडर, एंड्रॉइड 12-संचालित MIUI 13, 67W फास्ट चार्जिंग, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएसबी-सी सॉकेट, वाई-फाई 6, 5 जी, ब्लूटूथ 5.3 और डॉल्बी एटमॉस-सपोर्ट करने वाले स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। इसकी सेल ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर में होगी।

यह भी पढ़ें: अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है iQOO 9 सीरीज के तहत एक नया फोन, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा होगा संचालित

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :