Poco जल्द ही अपने Poco F4 5G फोन को लॉन्च करने वाला है। डिवाइस को अज्ल्द ही भारत में लॉन्च करने की भी पुष्टि हुई है। हालांकि, Poco ने भारत में Poco F4 के लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि, डिवाइस की कीमत की जानकारी ऑनलाइन देखी गई है।
यह भी पढ़ें: Moto G82 5G की पहली सेल आज हो रही है शुरू, SBI कार्ड यूजर्स के लिए है खास डिस्काउंट
Poco F4 5G की कीमत आधिकारिक लॉन्च से पहले लीक हुई है। डिवाइस की कीमत शाओमी के औथराइज़ रीटेलर ने लीक की है जिसे Root My Galaxy ने देखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, Poco F4 5G की कीमत $459 (लगभग Rs 35,000) से शुरू होगी। हालांकि, भारत में Poco F4 5G की रूमर्ड कीमत Rs 30,000 के अंदर है।
कुछ रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि Poco F4 5G को Rs 26,999 में लॉन्च किया जाएगा। बैंक और डिस्काउंट ऑफर के साथ कीमत Rs 23,999 तक जा सकती है। अगर ये लीक हुई जानकारी सही होती है तो Poco F4 5G भारत में स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित सबसे किफ़ायती फोन होगा।
कंपनी ने पुष्टि की है कि Poco F4 5G में 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा। रूमर्स की मानें तो Poco F4 5G दरअसल रीबैज Redmi K40S होगा जिसे चीन में लॉन्च किया गया था। डिवाइस को समान कैमरा सेन्सर के साथ लाया जाएगा। इस तरह फोन को एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP मैक्रो सेन्सर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जून की गर्मी में बढ़ गई है नए रेफ्रिजरेटर की ज़रूरत, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन
Poco F4 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। फोन के फ्रंट पर होल-पंच कटआउट देखने को मिलेगा जिसमें 20MP फ्रंट कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: मिड-जुलाई में लॉन्च हो सकती है Vivo की V25 सीरीज़, कीमत होगी 30-40 हज़ार के बीच
Poco के इस फोन में 4500mAh बैटरी मिलेगी जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। डिवाइस Android 12 पर आधारित MIUI 13 पर काम करेगा। फोन को 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, AI फेस अनलॉक, स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमोस सपोर्ट मिलेगा। फोन का वज़न 195 ग्राम होगा और इसकी मोटाई 7.7mm होगी।