Poco भारतीय बाजार में 9 मई को अपनी Poco F5 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। साथ ही कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 चिपसेट होगा और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट पर Poco F5 की माइक्रो-साइट ने फोन के व्हाइट कलर ऑप्शन का खुलासा किया है। टीज़र से यह भी पुष्टि हुई है कि Poco F5 चीन के Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन होगा।
POCO F5 की गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर होगा। डिवाइस एक AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
इसके अलावा, स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है जिसमें 64MP प्राइमरी सेन्सर, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 2MP का सेन्सर शामिल हो सकता है।
POCO F5 के साथ ही 9 मई को पोको ग्लोबल POCO F5 Pro को भी ग्लोबल बाजार में लॉन्च करेगा। POCO F5 Pro चीन में लॉन्च हुए Redmi K60 का रीब्रांडेड हो सकता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है।
भारत में POCO F5 के बेस वेरिएंट की कीमत ₹28,000 से ₹29,000 के बीच रखी जा सकती है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस कीमत में लॉन्च ऑफर्स शामिल है या नहीं, या फिर अतिरिक्त ऑफर्स उपलब्ध होंगे या नहीं। पोको इंडिया के हेड ने ट्विटर पर सर्वे करके यह ऐलान किया कि POCO F5 8GB + 256GB और 12GB + 256GB के दो कन्फ़िगरेशन्स में लॉन्च होगा।