POCO ने ग्राहकों को दिया दिवाली गिफ्ट? लॉन्च कर दिया बेहद सस्ता POCO C75, देख लो प्राइस

POCO ने ग्राहकों को दिया दिवाली गिफ्ट? लॉन्च कर दिया बेहद सस्ता POCO C75, देख लो प्राइस
HIGHLIGHTS

POCO C75 को लॉन्च कर दिया गया है।

POCO C75 स्मार्टफोन POCO C65 की ही पीढ़ी का नया फोन है।

POCO C75 का प्राइस और इसके स्पेक्स आप यहाँ देख सकते हैं।

POCO ने अपनी C Series में एक नए फोन को लॉन्च कर दिया है, इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन को POCO C75 के तौर पर बाजार में एंट्री मिली हिय। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि POCO C75 स्मार्टफोन को बाजार में POCO C65 की ही पीढ़ी के नए फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस फोन को Redmi 14C का रीब्रांडेड भी बजा जा रहा है, जो August 2024 में लॉन्च किया गया था।

POCO C75 को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है और इसे इंडोनेशिया के बाजार में 1 नवंबर को एंट्री मिलने वाली है। हालांकि, आने वाले कुछ ही समय में इसे इंडिया के मार्केट में भी लॉन्च कर दिया जाने वाला है। अभी के लिए यह इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है।

POCO C75 का प्राइस और कलर मॉडल

POCO C75 स्मार्टफोन को अलग अलग दो रैम और स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है, इस फोन को आप 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 109 डॉलर यानि लगभग 9170 भारतीय रुपयों में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 50MP का Sony Camera से लैस OnePlus 12R के प्राइस में भारी कटौती, मिल रहा 3000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट

इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 129 डॉलर है, इसका मतलब है कि इसकी कीमत भारतीय रुपयों में 10,900 रुपये के आसपास है। POCO C75 स्मार्टफोन को ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

POCO C75 के स्पेक्स और फीचर कैसे हैं?

POCO C75 स्मार्टफोन को 6.88-इंच की HD+ डिस्प्ले से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में आपको MediaTek Dimensity G81 Ultra प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको ARM Mali G52 ZEEmC2 GPU भी मिलता है। फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। फोन को HyperOS के साथ एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है।

कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि POC C75 स्मार्टफोन में एक 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक अन्य कैमरा भी मिलता है, इस फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है, जो Video Call और Selfie के लिए बेस्ट है। इस फोन में एक 5160mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में 3.5mm Audio Jack, Type C USB Port और अन्य कई सुविधा मिलती हैं।

यह भी पढ़ें: iPhone के इस मॉडल पर Diwali Dhamaka Offer, खरीदने वालों की दिवाली हो जाएगी रंगीन, यहाँ मिल रहा सबसे सस्ता

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo