Poco C75 5G कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. इस फोन को 17 दिसंबर को लॉन्च किया गया है. अब आज यानी 19 दिसंबर से इस फोन की सेल शुरू होने वाली है. Poco C75 5G को आज से आम यूजर्स खरीद सकते हैं. अगर आप भी इस सस्ते 5G फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को समझ लेना चाहिए वर्ना बाद में पछताना पड़ सकता है.
Poco C75 5G की खामी पर बात करने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पहले जान लेते हैं. Poco C75 5G में 6.67-इंच की HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक की है. फोन में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
Poco C75 5G Android 14 बेस्ड HyperOS पर काम करता है. इस फोन में कंपनी ने Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ एक सेकेंडरी लेंस भी दिया गया है.
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डस्ट और स्प्लॉश से रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP52 रेटिंग दी गई है. फोन में 5160mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. हालांकि, कंपनी डब्बे के साथ केवल 10W का चार्जर दे रही है.
यह भी पढ़ें: Truecaller में बदलना चाहते हैं अपना नाम? बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स, तुरंत हो जाएगा काम
इस फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. Poco C75 5G की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी. इसकी सेल आज यानी 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. आप 12 बजे से इस फोन को खरीद सकते हैं. हालांकि, इस फोन को खरीदने से पहले आपको दो चीजें समझ लेनी चाहिए.
इस फोन में जो चिपसेट दिया गया है वह Redmi A4 5G में भी दिया गया है. Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट केवल SA 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. भारत में SA 5G नेटवर्क केवल Jio उपलब्ध करवाता है. यानी आप इस फोन पर भी Airtel 5G नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ऐसे में अगर आपको पास एयरटेल का सिम है तो आपको 5G नेटवर्क इस्तेमाल के लिए उसे जियो में पोर्ट करवाना पड़ेगा.
इसके अलावा एक और खामी इस फोन के साथ है. फोन 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. लेकिन, फोन के बॉक्स में केवल 10W का चार्जर दिया जा रहा है. ऐसे में आप फोन को फुल कैपिसिटी के साथ चार्ज करना चाहते हैं तो आपको अलग से 18W के चार्जर पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे. अगर आपको इन चीजों से कोई दिक्कत नहीं है तो आप इस फोन को आज खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका