iPhone 16 जैसे डिजाइन वाला POCO का सस्ता फोन लॉन्च, 5200mAh बैटरी के साथ 32MP कैमरा, जानें कीमत

iPhone 16 जैसे डिजाइन के साथ POCO C71 भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन को बजट कीमत में उतारा गया है. बजट फोन होने के बाद भी POCO C71 में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. इसके रियर में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. आइए आपको यहां पर POCO C71 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं.
POCO C71 की कीमत
POCO C71 को रैम और स्टोरेज वैरिएंट में उतारा गया है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 6,499 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है. इस फोन की पहली सेल 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से होगी. इसको फ्लिपकार्ट से बेचा जाएगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
POCO C71 के स्पेसिफिकेशन्स
POCO C71 में 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले है. इसका रिजॉल्यूशन 1640×720 यानी HD+ है. खास बात यह कि इसमें 120Hz का एडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है. यह 30/60/90/120Hz के बीच ऑटोमैटिकली स्विच करता है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.1% तक है. यह आंखों की सुरक्षा के लिए TÜV Low Blue Light, Flicker-Free और Circadian Friendly सर्टिफिकेशन के साथ आता है.
डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला POCO C71 Android 15 (आउट ऑफ बॉक्स) पर चलता है. कंपनी ने कहा है कि इसमें 2 साल तक OS अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.
POCO C71 में Unisoc T7250 चिपसेट लगा है. आपको बता दें कि यह एक बजट चिपसेट है. यह रोजमर्रा के कामों से लेकर हल्की-फुल्की गेमिंग तक को आसानी से हैंडल कर लेता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU दिया गया है. POCO C71 में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. माइक्रो SD की मदद से इसके स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इंटरनल मेमोरी की मदद से RAM को वर्चुअल 6GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा डिटेल्स
फोटोग्राफी की बात करें तो POCO C71 के रियर में 32MP का कैमरा (OmniVision के OV32D सेंसर) दिया गया है. जबकि फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है. डार्क में स्क्रीन लाइट से फिल लाइट का ऑप्शन दिया गया है. जिससे आप अंधेरे में भी सेल्फी ले सकते हैं या वीडियो कॉल कर सकते हैं.
POCO C71 में 5200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह पूरे दिन आसानी से चलती है. इसमें मैक्स चार्जिंग सपोर्ट 15W तक दिया गया है. अच्छी बात है कि मोबाइल बॉक्स में आपको 15W का चार्जर मिलेगा. इसमें USB Type-C पोर्ट मिलेगा. फोन में डस्टर और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग दी गई है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile