POCO ने अपने POCO C65 को लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की C Series में लॉन्च होने वाला नया डिवाइस है, इस बजट फोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में एक 6.74-इंच की HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके लव इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा फोन में मौजूद नॉच में मिलने वाला है। फोन में Helio G85 प्रोसेसर भी मिल रहा है। इसे हम POCO C55 में भी देख चुके हैं। POCo के इस फोन में 8GB तक की रैम और 8GB रैम एक्सपेन्शन भी मिल रहा है।
POCO C65 स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा भी दिया गया है, जो 2MP मैक्रो लेंस सपोर्ट से लैस है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। इस स्मार्टफोन में एक 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी भी मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Amazon GIF में 10000 से 20000 रुपये तक के फोन्स पर धमाका ऑफर
POCO C65 स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की 1600×720 पिक्सेल की HD+ डिस्पले मिलती है, यह 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इतना ही नहीं, फोन में Gorilla Glass Protection भी है। स्मार्टफोन में Octa-Core MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है, जो 12nm प्रोसेस पर निर्मित है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज के अलावा 8GB रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। फोन में आप स्टॉरिज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।
POCO के इस फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है, जो MIUI 14 पर आया है। इसके लावा इस फोन में एक डुअल सिम सपोर्ट केसआठ 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। फोन में एक 50MP का रियर कैमरा इसमें एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। इतना ही नहीं, फोन में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
इस स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। फोन में एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है, इसमें FM Radio का भी सपोर्ट मौजूद है। फोन में ग्राहकों के लिए एक 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया तगड़ा डिवाइस, इस टेंशन से दिलाता है मुक्ति
POCO C65 स्मार्टफोन को आप ब्लैक, ब्लू, और पर्पल कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत USD 129 यानि लगभग 10725 रुपये के आसपास है। यह कीमत फोन के 6GB रैम और 128GB मॉडल की कीमत है। हालांकि अगर आप 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आप इसके लिए लगभग 149USD खर्च कर सकते हैं। यह भारतीय रुपयों में लगभग 12390 रूयपाये के आसपास है। हालांकि फो का Early Bird Price क्रमश: 109 और 129 डॉलर है।