Poco C51 को आज पहली दफा भारत में सेल के लिए लाया जा रहा है। किफायती स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही भारत में पेश किया गया है जो मीडियाटेक चिपसेट, बड़ी बैटरी और वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy S23 FE के बारे में अब तक मिली जानकारी, क्या इस साल होगा लॉन्च?
Poco C51 की कीमत 8,499 रुपये है जिसमें आपको 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज वेरिएंट मिलता है। लेटेस्ट स्मार्टफोन ब्लैक और रॉयल ब्लू कॉलों रमें आता है। फोन की सेल दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी। इसके अलावा, सेल ऑफर के तहत आज इसे 7,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।
1. POCO C51 में एक 6.52 इंच का LCD पैनल है जो HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है।
2. इस बजट ग्रेड हैंडसेट के अंदर मीडियाटेक हीलिओ G36 SoC है जो हीलिओ G35 चिपसेट का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है। इस प्रोसेसर को 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है जिसे बाद में वर्चुअल रैम के जरिए 3GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 गो एडिशन पर चलता है और इसमें दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने का वादा किया गया है।
3. फोन के फ्रन्ट पर वॉटरड्रॉप नॉच में 5 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी शूटर है, जबकि पीछे की तरफ टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक छोटे मॉड्यूल में एक 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेन्सर के साथ सेकेंडरी डेप्थ सेन्सर मिलता है।
इसे भी देखें: 30 हजार के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है iPhone का यह मॉडल, बैंक ऑफर के साथ मिलेगा और भी सस्ता
4. POCO C51 में एक 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो सिर्फ स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
5. अन्य खास फीचर्स में 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो और एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है।