बजट में फोन चाहने वालों के लिए मार्केट में उतरा नया ऑप्शन, देखें हर एक डीटेल

बजट में फोन चाहने वालों के लिए मार्केट में उतरा नया ऑप्शन, देखें हर एक डीटेल
HIGHLIGHTS

POCO C50 को 7,000 रुपये से कम में किया गया लॉन्च

दो वेरिएंट में आया है POCO C50

10 जनवरी से शुरू होगी POCO C50 की सेल

POCO C50 आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। स्मार्टफोन को पहले 2022 के अंत में लॉन्च किया जाना था, हालांकि, कुछ अज्ञात कारणों से, POCO ने लॉन्च की तारीख आगे बढ़ा दी। स्मार्टफोन के अधिकांश स्पेक्स पहले से ही सामने आ गए थे और डिवाइस के पीछे एकमात्र अहम रहस्य इसकी कीमत थी। कीमत निश्चित रूप से भारत में एक किफायती 4जी स्मार्टफोन विकल्प की तलाश कर रहे यूजर्स को निराश नहीं करेगी। आइए एक नजर डालते हैं स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर।

POCO C50 कीमत और वेरिएंट (POCO C50 Price and Variant)

Poco C50 को भारत में दो मेमोरी वैरिएंट- 2GB+32GB और 3GB+32GB में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 6,499 रुपये (इन्ट्रोडक्टरी प्राइस 6,249 रुपये) और 6,999 रुपये है। यह डिवाइस ग्राहकों के लिए दो कलर ऑप्शन- कंट्री ग्रीन और रॉयल ब्लू में उपलब्ध होगा। यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से 10 जनवरी, 2023 से पहली सेल पर जाएगा।

यह भी पढ़ें: 2020 के बाद लॉन्च हुए OnePlus फोंस को मिलेगा Jio और Airtel का 5G सपोर्ट

POCO C50 की भारतीय स्पेसिफिकेशन (POCO C50 Specifications in India)

POCO C50 भारत में 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। डिवाइस में 120Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है। ध्यान दें कि यह रिफ्रेश रेट नहीं है, बल्कि टच सैंपलिंग रेट है।

poco c50

डिवाइस में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। पूरी तरह चार्ज होने पर बैटरी आसानी से पूरे दिन चल सकती है। 

8MP AI प्राइमरी सेंसर के साथ रियर में डुअल-कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP स्नैपर है। यूजर्स 1080p 30fps रिज़ॉल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

POCO C50 MediaTek Helio A22 SoC द्वारा संचालित है जो 3GB तक LPDDR4x रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर चलेगा।

यह भी पढ़ें: Flipkart पर मात्र 10,000 रुपये से भी कम में खरीदें अनोखे डिजाइन वाला यह फोन

स्मार्टफोन की एक खास बात यह है कि यह लेदर जैसे बैक पैनल के साथ आता है जो यूजर्स को डिवाइस के साथ थोड़ा प्रीमियम फील देता है। यह समान कीमत में आने वाले अन्य स्मार्टफोन्स के साथ कंपीट करेगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo