digit zero1 awards

Poco के इस फोन ने तोड़ा रिकार्ड, अब तक बिके 10 लाख यूनिट

Poco के इस फोन ने तोड़ा रिकार्ड, अब तक बिके 10 लाख यूनिट
HIGHLIGHTS

बजट स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत है 8,499 रुपये

दो वेरिएंट में आता है Poco C31

फ्लिपकार्ट पर बिके Poco C31 के 10 लाख यूनिट

Poco के बजट स्मार्टफोन Poco C31 की जबरदस्त सेल हो रही है। स्मार्टफोन ने सेल के मामले में एक नया माइल्स्टोन सेट किया है। लॉन्च के बाद से Poco C31 स्मार्टफोन की करीब 10 लाख से अधिक बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से हुई है। फोन को पिछले साल 30 सितंबर को लॉन्च किया गया था। बजट स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये से शुरू होगी। 

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द आ रहा है iQOO 9T: कंपनी ने की स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट की पुष्टि

Poco C31 कीमत 

पोको के इस फोन के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है जबकि 4GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। 

poco c31 price

Poco C31 स्पेक्स 

पोको सी31 (Poco C31) में 6.53 इंच की HD+ LCD वॉटरड्रॉप डिस्प्ले मिल रही है। फोन को दो वेरिएंट 3GB/32GB और 4GB/64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट द्वारा संचालित है।

यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो गई है OnePlus Nord 2T की सेल, इस कार्ड पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है। फोन में एक 13MP का मुख्य कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिल रहा है। सेल्फी के लिए फोन में स्क्रीन फ्लैश के साथ 5MP का कैमरा दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo