आज 12 बजे लॉन्च होने वाला है Poco का नया बजट स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले देखें क्या होंगे स्पेक्स

Updated on 30-Sep-2021
HIGHLIGHTS

Flipkart Big Billion Days Sale में उपलब्ध होगा Poco C31

दमदार बैटरी से लैस होगा Poco C31

मीडियाटेक हीलियो G85 SoC द्वारा संचालित होगा पोको का यह फोन

पोको (Poco) आज भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन (New budget smartphone Poco C31) पोको सी31 लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को पहले भी टीज़ किया गया था जिससे फोन के कुछ स्पेक्स का पता चला है। उम्मीद की जा रही है कि यह  नया फोन C3 स्मार्टफोन के अपडेटेड मॉडल के तौर पर एंट्री लेगा। यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स एक बार करेंगे ये रिचार्ज तो सैकड़ों दिन की हो जाएगी टेंशन खत्म, देखें कमाल के ऑप्शन

Poco C31 expected specification (पोको सी31 अनुमानित स्पेसिफिकेशन)

POCO C31 स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी जाएगी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। डिवाइस में 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी। POCO C31 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में MediaTek Helio G85 SoC चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Festival सीज़न का मज़ा हो जाएगा दोगुना, जब इतने सस्ते में आए ये साउंडबार बढ़ाएंगे एंटर्टेंमेंट

 

फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी POCO C31 स्मार्टफोन को Realme Narzo 50 और Redmi 10 Prime की टक्कर में पेश करेगी। 

POCO C31 स्मार्टफोन को 50MP के मेन कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है। सेल्फी के लिए 8MP का दमदार कैमरा दिया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर USB Type C पोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें: US की दिग्गज कंपनी वेस्टिंगहाउस ने भारत में किया प्रवेश, लॉन्च किए 5 'मेड इन इंडिया' टीवी; कीमत Rs 7,999 से शुरू

POCO C31 कीमत व उपलब्धता (POCO C31 Price and Availability)

POCO C31 की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ सेल (Flipkart Big Billion Days) के दौरान शुरू की जाएगी। स्मार्टफोन को 10 से 15 हज़ार रूपये के बीच पेश किय जा सकता है। हालांकि फोन की आधिकारिक कीमत का खुलासा लॉन्च के बाद ही होगा। यह भी पढ़ें: Reliance Jio को भारत में राज करते हुए 5 साल, कैसे इन सालों में बदला भारत का बाज़ार, जियो के 4 अहम काम

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :