PM Narendra Modi Inaugurates Worlds Largest Mobile Factory in Noida with South Korean President: Samsung ने भारत में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का फैसिलिटी को ओपन किया है, आपको बता दें कि इस फैक्ट्री का उद्घाटन Noida में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। हालाँकि इस समारोह में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति Moon Jae-in भी शामिल थे।
इसके अलावा सैमसंग इंडिया ने अपनी मेक इन इंडिया पहल की भी शुरुआत या ऐसा भी कह सकते हैं कि घोषणा की है। इससे कंपनी का यह भी लक्ष्य पूरी होगा कि वह भारत में बने स्मार्टफोंस को दुनियाभर में एक्सपोर्ट करने वाली है। सैमसंग के पास इस नई फैक्ट्री के अलावा एक अन्य प्लांट भी है। अब इस नई कंपनी के साथ ही कम्पनी ने अपनी स्ट्रेंथ को दोगुना कर दिया है।
अभी तक कम्पनी लगभग 68 मिलियन मोबाइल का निर्माण सालाना कर रही थी, हालाँकि अब ऐसा माना जा रहा है कि इस आंकड़े को बढ़ाकर कंपनी की ओर से 120 मिलियन कर दिया जाने वाला है। हालाँकि इसमें फेज वाइज बढ़ोत्तरी होने वाली है। और इसे 2020 के आसपास तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस फैक्ट्री में कंपनी की ओर से सभी कुछ मतलब लो-एंड स्मार्टफोंस से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोंस तक सब निर्मित किये जाने वाले हैं। आपको बता दें कि यहाँ इस नई फैक्ट्री में सैमसंग गैलेक्सी S8, Samsung Galaxy S8, Samsung Galaxy Note 8 और अन्य स्मार्टफोंस का निर्माण किया जाने वाला है।
इसे देखते हुए ऐसा भी कहा जा सकता है कि जब भारत में ही सैमसंग की ओर से स्मार्टफोंस का निर्माण किया जाना शुरू कर दिया जाएगा, तो इनकी कीमत भी कम हो सकती हैं। हालाँकि अभी कंपनी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। अब देखना होगा कि आखिर वाकई कीमत में कमी देखी जाती है, या जैसी अभी तक कीमतें हैं वैसी ही रहने वाली हैं।