कैमरा NX नाम का एक थर्ड पार्टी कैमरा ऐप Pixel 2 से Google के पुराने फोन पर पोर्ट्रेट मोड लाया है.
मूल Google Pixel सीरीज, Nexus 6P और Nexus 5X अब पोर्ट्रेट शॉट ले सकता है. लेकिन आधिकारिक तौर पर नहीं बल्कि कैमरा NX नाम के एक थर्ड पार्टी ऐप के जरिये. कैमरा NX नामक इस ऐप के जरिये Pixel 2 में पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल हो सकता है. Pixel और Pixel XL के साथ-साथ पुराने Nexus 6P और Nexus 5X में भी इस ऐप के जरिये पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल हो सकता है.
ये चारों फोन एक ही तरह के कैमरा हार्डवेयर से लैस हैं. इन सभी में समान लेंस हैं और या तो Sony IMX377 या IMX378 इमेज सेंसर हैं, जो 12-मेगापिक्सल के शॉट ले सकता है. Pixel 2 और Pixel 2 XL डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ एक इमेज सेंसर के साथ आते हैं. कैमेरा NX ऐप ने कथित तौर पर Google के पुराने फ़ोनों के लिए पोर्टेट मोड का लाभ उठाने के लिए कैमरे के सॉफ्टवेयर में पर्याप्त जानकारी प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है.
कैमरा NX ऐप फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से पोर्ट्रेट शॉट्स ले सकता है. इंटरफ़ेस कथित तौर पर आधिकारिक Google कैमरा ऐप के समान है. ये ऐप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है. इसके लिये आपको APK फाइल डाउनलोड करनी होगी और मैन्युअल रूप से इसे इंस्टॉल करना होगा. ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसका आइकन स्टॉक कैमरा ऐप से अलग होगा.