Google ने आखिरकार Pixel 7 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। नए 5G डिवाइस केवल डिजाइन के मामले में समान हैं और चिपसेट के अलावा स्मार्टफोन्स के बाकी फीचर अलग-अलग हैं। नए फ्लैगशिप फोन Google की दूसरी पीढ़ी के Tensor चिपसेट के साथ पेश किए गए हैं। प्रो मॉडल में एक एक्स्ट्रा 48-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस दिया जा रहा है, जो आपको रेगुलर मॉडल में देखने को नहीं मिलता है। आइए जानते है कि आखिर नई Google Pixel 7 Series की कीमत क्या है और इस सीरीज के फोन्स को कैसे स्पेक्स के साथ लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें: हनी सिंह और मिलिंद गाबा का नया गाना 'पेरिस का ट्रिप'
भारत में Pixel 7 की कीमत 59,999 रुपये है, जबकि Pixel 7 Pro की कीमत 84,999 रुपये है। कंपनी ने अभी तक नई Pixel 7 सीरीज की रिलीज डेट की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, जो लोग Google से लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन खरीदने के इच्छुक हैं, वे अब इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए लिस्टिंग पहले से लाइव है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में कहा गया है कि जो लोग नए फोन को प्री-ऑर्डर करेंगे वे Pixel Buds A सीरीज को 5,999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद सकेंगे। भारत में इसकी रीटेल प्राइस 9,999 रुपये है, यानी ग्राहकों को 4,000 रुपये की छूट मिलेगी।
इसके अलावा फिटबिट इंस्पायर 2 फिटनेस बैंड को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे मूल रूप से भारत में 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। तो, Google इस वियरेबल पर 3,000 रुपये की छूट देगा। अंत में, जो लोग Pixel 7 सीरीज को प्री-ऑर्डर करेंगे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हैंडसेट दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर आपको यह डिवाइस इस समय 10,000 रूपआए की छूट के साथ Pre-Order के लिए मिल रहा है, असल में आपको यह डिस्काउंट HDFC Bank की ओर से दिया जा रहा है। इस समय Pixel 7 और Pixel 7 Pro भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। आप Pixel 7 को मात्र 49,999 रुपए की कीमत में Flipkart पर इसे Pre-Order कर सकते हैं।
दोनों 5G फोन्स में पुराने ही डिजाइन को बरकरार रखा हुआ है, यानि इन दोनों ही फोन्स का डिजाइन लगभग लगभग एक जैसा है और यह पुराने डिवाइस से काफी मेल खाते हैं। ऐसा भी कह सकते है कि यह डिजाइन हम सभी Pixel 6 सीरीज में भी देख चुके हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फ्रन्ट पर आपको फोन्स में एक पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन मिलता है, और पीछे एक हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप है।
यह भी पढ़ें: Laptop वो भी 30,000 रुपये में बेस्ट फीचर्स के साथ, सेल खत्म होने से पहले देखें बेस्ट डील
रेगुलर वर्जन में 6.32-इंच की स्क्रीन है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन पर काम करती है। स्क्रीन में 90Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट है। दूसरी ओर, Pixel 7 Pro में 6.7 इंच का बड़ा पोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz पर रिफ्रेश रेट से लैस है।
नए Android डिवाइस लेटेस्ट Android 13 पर चलते हैं। इसके अलावा इन फोन्स में आपको Tensor G2 चिपसेट दिया गया है। Pixel 7 सीरीज़ को IP68 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग भी मिली है।
प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) का सपोर्ट है। यह 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर से भी सपॉर्टिड है। सेटअप में f/3.5 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी शामिल है। इसमें 4.8x ऑप्टिकल जूम है, जो 4x ऑप्टिकल जूम पर अपग्रेड है।
स्टैंडर्ड मॉडल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है और यह प्रो मॉडल जैसा ही है, सिवाय इसके कि आपको इस पर टेलीफोटो सेंसर नहीं मिलता है। हालांकि, गूगल ने स्टैंडर्ड मॉडल के फील्ड ऑफ व्यू को 114 डिग्री से घटाकर 106 डिग्री कर दिया है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में फ्रन्ट पर एक 10.8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
जबकि Pixel 7 Pro में एक 5,000mAh की बैटरी है, इसके अलावा Pixel 7 में बहुत छोटी 4,355mAh की बैटरी दी गई है, जो कि Pixel 6 की 4,600mAh की बैटरी से डाउनग्रेड है। कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट दिया है।
यह भी पढ़ें: Airtel 5G Plus launched: एयरटेल ने यूजर्स को दिया ये तोहफा, Reliance Jio से कड़ी टक्कर