digit zero1 awards

ठन्डे तापमान में Pixel 2 XL बंद कर देता है रैपिड चार्जिंग

ठन्डे तापमान में Pixel 2 XL बंद कर देता है रैपिड चार्जिंग
HIGHLIGHTS

Pixel 2 XL यूज़र्स के अनुसार अगर तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है तो उनका फोन रैपिड चार्जिंग रोक देता है और इसे जल्दी चार्ज करने के लिए केवल फोन को वार्म करना ही सुझाव है.

अगर आपको ऐसा लगा कि सर्दियों में आपका Pixel 2 XL धीमी गति से चार्ज हो रहा था, तो आप गलत नहीं है. पिक्सल यूज़र कम्युनिटी ने चार्जिंग स्पीड को गिरता हुआ नोटिस किया है. 

Pixel2 XL यूज़र्स ने रिपोर्ट की है कि तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है तो फोन लगभग 750mA पर चार्ज होता है. लेकिन अगर बैटरी 22-23 डिग्री सेल्सियस पर रहे तो फोन 3A  की हाई स्पीड पर चार्ज होता है. 

रिपोर्ट के अनुसार गूगल इन इशूज़ पर काम कर रहा है. अभी फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए केवल एक ही तरीका है कि इसे चार्ज करने से पहले वार्म अप किया जाए. पिक्सल यूज़र कम्युनिटी के एक सदस्य Krzysztof Borczuch ने लिखा, “एक यूज़र के अनुसार, यह तरीका अपनाने से फोन जल्दी चार्ज होता है. “अगर मेरी टिपण्णी सही है तो आपका फोन भी यह तरीका अपनाने से जल्द चार्ज हो जाना चाहिए. आप अपने फोन को किसी वार्म सर्फेस पर रख कर वार्म अप कर सकते हैं (जैसे, आपके हाथ) या फोन की पॉवर ऑफ कर के CPU के इस्तेमाल से (AR स्टीकर्स आसानी से बैटरी को वार्म अप कर सकते हैं)”.

फोन में गूगल ने क्वॉलकॉम की क्विक चार्ज तकनीक के बजाए USB-C पॉवर डिलीवरी का इस्तेमाल किया है जो कि इस समस्या की वजह हो सकता है. 

इतनी समस्याएँ होने के बावजूद वर्तमान में इस्तेमाल करने के लिए Pixel 2 XL बेस्ट फोंस में से एक है, खासतौर पर अगर आप तस्वीरें लेना पसंद करते हैं. Pixel 2 XL एक बेस्ट कैमरा फोन है और कहीं न कहीं यह iPhone X से बेहतर फोन है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo