ख़त्म हुआ इंतज़ार: आ गया Galaxy S7 Edge का पिंक गोल्ड कलर वैरिएंट

ख़त्म हुआ इंतज़ार: आ गया Galaxy S7 Edge का पिंक गोल्ड कलर वैरिएंट
HIGHLIGHTS

लगभग 9 महीनो के लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार सैमसंग ने इस पिंक गोल्ड कलर वैरिएंट को इंडिया में लॉन्च किया है.

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन – Galaxy S7 Edge का पिंक गोल्ड कलर वैरिएंट इस साल के अप्रैल में लॉन्च किया था. लॉन्च से पहले यह स्मार्टफोन ब्लैक ओनिक्स, गोल्ड प्लैटिनम, वाइट पर्ल (इंडिया के लिए नहीं) तथा सिल्वर टाइटेनियम रंगों में उपलब्ध था. पिंक गोल्ड कलर वैरिएंट लॉन्च करने के बाद भी यह वैरिएंट इंडिया में उपलब्ध नहीं था. अब, आखिरकार 9 महीनों के बाद, सैमसंग ने इस वैरिएंट को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है तथा यह 50,900 रूपये में उपलब्ध है.

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही सैमसंग ने Galaxy S7 Edge का एक ब्लू कलर वैरिएंट भी लॉन्च किया था. साथ ही साथ कंपनी इस फ़ोन के साथ स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दे रही है. इसके अलावा ग्राहक 2,980 रूपये दे कर एक गियर VR हेडसेट भी पा सकते है.

गैलेक्सी S7 Edge को 5.5-इंच की QHD कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है. साथ ही आपको 32GB की स्टोरेज भी मिल रही है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. इस स्मार्टफोन के बैक में आपको 12MP का ड्यूल-पिक्सल कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वाइड एंगल के साथ मिल रहा है.

कंपनी ने Galaxy S7 Edge में 3600mAh की क्षमता वाली बैटरी को लगाया है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं. साथ ही साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके अलावा यह IP68 सर्टिफिकेट के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ हैं.

Alaukik Singh

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo