कंपनी फ़िलहाल BB10 के 2017 के अपडेट पर काम कर रही है.
ब्लैकबेरी BB10 प्लेटफार्म से नहीं हट रही है, कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है. कंपनी के COO, Marty Beard, ने अपने पोस्ट में लिखा है, “कंपनी BB10 सॉफ्टवेयर को जारी रखेगी, और इसे एडवांस भी करती रहेगी.” उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि, कंपनी फ़िलहाल BB10 के 2017 के अपडेट पर काम कर रही है.
पिछले हफ्ते, ब्लैकबेरी ने दावा किया था कि, कंपनी अब ब्लैकबेरी क्लासिक स्मार्टफ़ोन को बनाना बंद कर देगी. यह स्मार्टफ़ोन लोगों को काफी पसंद आया था क्योंकि इसके द्वारा आप फिजिकल कीबोर्ड और टच स्क्रीन दोनों ही तरह से अपना काम कर सकते थे. इसके साथ अब ब्लैकबेरी अपने हैंडसेट बिज़नेस से अपना रुख अपने सॉफ्टवेयर बिज़नेस की ओर कर रही है, क्यों ब्लैकबेरी को अपने हैंडसेट बिज़नेस से काफी घाटा हो रहा था.
बता दें कि कंपनी ने अपना क्लासिक स्मार्टफ़ोन पिछले साल लॉन्च किया था, इसमें आपको एक फिजिकल कीबोर्ड मिल रहा था. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने ब्लैकबेरी 10 OS के साथ लॉन्च किया था.