यहाँ हम आपके लिए कुछ ऐसे फोंस की लिस्ट लेकर आये हैं जिनमें आपको बहुत की सस्ते में 6GB रैम मिलती है.
रैम स्मार्टफ़ोन के लिए एक बहुत ही जरुरी हार्डवेयर है. जब हम स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो जो ऐप्स ओपन होते हैं वो सब रैम पर ही स्टोर होते हैं. फ़ोन में अगर कम रैम मौजूद होगी तो ऐप्स धीमे ओपन होंगे. साथ ही फ़ोन पर कोई भी कम करने में ज्यादा समय लगेगा. इसलिए फ़ोन में ज्यादा से ज्यादा रैम होने से मल्टीटास्किंग करने में आसानी होती है. यहाँ हम आपके लिए कुछ ऐसे ही 6GB रैम से लैश फोंस की लिस्ट लेकर आये हैं
Coolpad Cool Play 6 की कीमत Rs. 14,999 है. भारत में 6GB रैम के साथ आने वाला ये सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन है. इस्म्में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इसके साथ ही यह 4060 mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 13MP का डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इसके अलावा यह फ़ोन 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है.
Infinix Zero 5 की कीमत Rs 17,999 है. Infinix Zero 5 का नाम हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. इसमें 6 GB रैम के साथ ही 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह फ़ोन 4350 mAh की बैटरी से भी लैस है. साथ ही इसमें भी यूजर को 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. साथ ही यह 16MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. इसमें 5.98-इंच की डिस्प्ले दी गई है.
Infinix Zero 5 Pro की कीमत Rs 19,999 है. इस फ़ोन में यूजर को 6GB की रैम के साथ ही 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. साथ ही यह 5.98-इंच की 1080 x 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले से लैस है. इसमें 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. साथ ही यह 4350 mAh बैटरी से भी लैस है.