जहाँ सैमसंग ने अपने लेटेस्ट Galaxy S सीरीज़ का हाल ही में खुलासा किया है इन कंपनी आपको 8GB RAM के साथ भी डिवाइस को उपलब्ध कराती है जिनमें Galaxy S10 और Galaxy S10+ भी शामिल हैं। वहीँ ऐसे ही और भी कई ब्रांड्स हैं जो इस रैम में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं इस स्टोरेज में आसुस का गेमिंग फ़ोन भी मिलता है। ऐसे में अगर आपको इस स्टोरेज में बेहतर स्पेक्स, प्राइस और परफॉरमेंस को लेकर फ़ोन खरीदना है तो हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही फ़ोन्स। आइये जानते हैं इन फ़ोन्स के बारे में जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।
हाल ही में लांच इस फ़ोन में एक फीचर खास है जिसे Instagram Mode कहा जा रहा है। सबसे बड़ा बदलाव इसमें यह है कि फ़ोन की बॉडी के साइड में इसमें रीमैप का ऑप्शन Bixby button के लिए दिया गया है। आप इससे अपने मुताबिक Facebook या WhatsApp जैसे ऐप को लांच करने के लिए रीप्रोग्राम कर सकते हैं। Samsung Galaxy S10+ एक 7-nanometre Exynos 9820 chipset और 12GB RAM के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 1TB है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy S10+ Android 9.0 Pie out of the box पर रन करता है और 4,100mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें आपको 6.4 के साथ 1440 x 3040 pixels रेसोल्यूशन की डिस्प्ले मिलती है। Galaxy S10 में आपको Pro Grade Camera मिलता है। ड्यूल OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ आपको अल्ट्रा-वाइड एंगल के अलावा फिक्स्ड ऑटोफोकस और 10X digital Zoom इस डिवाइस में मिलता है। ट्रिपल कैमरा का इसमें इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो यह फ़ोन 66,900 रुपए में उपलब्ध कराया गया है।
Galaxy S10+ गैलेक्सी सीरीज़ का सबसे महंगा फोन है जो तीन वैरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। डिवाइस का 128GB वैरिएंट Rs 73,900 की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy S10+ एक 7-nanometre Exynos 9820 chipset और 12GB RAM के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 1TB है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy S10+ Android 9.0 Pie out of the box पर रन करता है और 4,100mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें आपको 6.4 के साथ 1440 x 3040 pixels रेसोल्यूशन की डिस्प्ले मिलती है।
ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 3डी वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम के साथ आया है।Asus का यह स्मार्टफोन ROG गेमिंग UI पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। इसमें 6 इंच फुल HD+ (1080×2160 pixels) AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह डिवाइस 8GB RAM और इनबिल्ट स्टोरेज 128GB के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.96GHz Qualcomm Snapdragon 845 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ Qualcomm Adreno 630 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर है। रियर पर 12 मेगापिक्सल (Sony IMX363 sensor, f/1.7 aperture) और 8 मेगापिक्सल (120-degree wide angle) का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच। सिक्योरिटी फीचर्स में स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा।
Note 9 में 6.4 इंच की QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो एक इंफिनिटी डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है। डिवाइस मे किनारे पर डेडीकटेड बिक्स्बी बटन भी दिया गया है। जो कंपनी का वॉइस बेस्ड असिस्टेंट है, कुछ नए सुधारों के साथ आया है।यह डिवाइस भी S पेन के साथ आता है। S पेन मे ब्लुटूथ कन्नेक्टिविटी को शामिल किया गया है। Note 9 में क्वाल्कोम स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर और 8GB रैम से लैस है। ओपटिक्स की बात करें तो Note 9 में 12MP+12MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है और दोनों ही कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS)के साथ आते हैं। कैमरा ऑटो सीन डिटेक्शन के साथ आता है। सेल्फ़ी के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरोइड 8.0 ओरियो के साथ सैमसंग के कस्टम UI पर काम करता है।
यह स्मार्टफोन एयर कन्वेक्शन कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जो हैवी गेमिंग के दौरान फोन को गर्म नहीं होने देता है। Nubia Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR4X रैम से लैस है और डुअल-लेन 128GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में 5.99 इंच की LTPS TFT कैपसिटिव डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 85 प्रतिशत है। यह डुअल-सिम डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो के स्टॉक वर्ज़न पर काम करता है और 3,800mAh की बैटरी से लैस है जो कम्पनी की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक और NeoPower 3.0 पॉवर सेविंग फीचर के साथ आता है। कैमरा की बात की जाए तो Nubia Red Magic में 24MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक LED फ़्लैश मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है
असुस ने अपने फ्लैगशिप Zenfone 5Z के लिए नया एंड्राइड पाई अपडेट जारी कर दिया है। इस डिवाइस को एक 6.2-इंच की FHD+ एज-टू-एज नौच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह 1080×2246 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। फोन की इस डिस्प्ले के आस्पेक्ट रेश्यो की अगर बात करें तो यह 19:9 है। फोन में क्वालकॉम की ओर से स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसे 8GB की अधिकतम रैम और 256GB की अधिकतम स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट्स दिए गए हैं।
OnePlus 6T को कम्पनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटरड्रॉप नौच और स्नैपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया है। 6.41 इंच की ऑप्टिक AMOLED 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p पिक्सल है और इक्सी पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है। स्क्रीन को नया कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। जैसे की उम्मीद की जा रही थी OnePlus 6T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक है तथा डिवाइस को दो वैरिएंट्स 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। यह LPDDR4X रैम और UFS 2.1 2-लेन स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Xiaomi Poco F1 को हाल ही में 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिला है। POCO F1 मोबाइल फोन भारतीय बाजार में 4 अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था, इस मोबाइल फोन को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 6GB रैम 128GB स्टोरेज और एक अन्य मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ Armoured Edition के तौर पर लॉन्च किया गया था।
Oppo R17 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है और साथ ही यह AMOLED स्क्रीन और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यूज़र्स को इस डिवाइस में 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फ़ोन को 3700 एमएएच बैटरी क्षमता के साथ मार्किट में उतारा गया है जो सुपर VOOC टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कैमरा सेट-अप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर तीन रियर कैमरा दिए गए हैं।
ड्यूल सिम के साथ वीवो नेक्स 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें Octa Core, 2.8 GHz Processor और 8 GB RAM का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको 128 GB inbuilt स्टोरेज 4000 mAh फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी के साथ मिलता है। यह फ़ोन 6.59 इंच में 1080 x 2316 px डिस्प्ले के साथ आता है। ऑप्टिक्स में आपको 12 MP + 5 MP ड्यूल रियर + 8 MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फ़ोन Android, 8.1पर रन करता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
.ये भी पढ़ें:
15 मार्च को आ रहा Vivo V15, ये हो सकती है फ़ोन की कीमत
Samsung Galaxy Note 10 को लेकर सामने आई जानकारी; इन तस्वीरों से जानें कैसा होगा फोन