FCC के द्वारा हुई फिलिप्स S326 की फोटोज और स्पेक्स लीक

Updated on 05-May-2016
HIGHLIGHTS

फिलिप्स S326 जल्द ही 1.5GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9830A प्रोसेसर के साथ Mali400 MP2 GPU और 1080P HD वीडियो सपोर्ट और 13 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ पेश किया जायेगा.

फिलिप्स ने अपने नए डिवाइस फिलिप्स S326 को अमेरिका से FCC का सर्टिफिकेट मिल चुका है. FCC डाक्यूमेंट्स के माध्यम से इस नए डिवाइस की तसवीरें और इसके स्पेक्स लीक हुए हैं. माना जा रहा है कि इस डिवाइस को फिलिप्स Xenium की सीरिज में फिलिप्स Xenium S326 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.

FCC डॉक्यूमेंट से ये कन्फर्म हुआ है कि, इस डिवाइस में स्प्रेडट्रम प्रोसेसर दिया गया है. और उम्मीद है कि जल्द ही इसे TENAA से भी प्रमाणित कर दिया जाएगा. उम्मीद है कि जल्द ही इस डिवाइस के बाकि फीचर्स की जानकारी भी अपडेट की जाएगी.

इसे भी देखे : [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) 

FCC डॉक्यूमेंट से मिली जानकारी के अनुसार फिलिप्स S326 में 1.5GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9830A प्रोसेसर के साथ Mali400 MP2 GPU और 1080P HD वीडियो सपोर्ट और 13 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ पेश किया जाएगा. ये प्रोसेसर TD-LTE / FDD LTE / TD-SCDMA / WCDMA / EGG मॉडेम के साथ आता है.

अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसके बारे में अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है. साथ ही अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करे तो इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 4.0, WiFi 802.11 b/g/n2, USB, 3G और ड्यूल-सिम सपोर्ट मौजूद है. लीक हुई तस्वीरों को देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसमें शानदार कैमरा के साथ एक जबरदस्त लुक भी होने वाला है. 

इसे भी देखे : लेनोवो Z1 (ZUK Z1) स्मार्टफ़ोन 10 मई को होगा भारत में लॉन्च

इसे भी देखे : सैमसंग गैलेक्सी A4 भारत में जल्द होगा लॉन्च?

NOTE: स्टोरी में इस्तेमाल की गई तस्वीर एक रीप्रेसेंटेटिव तस्वीर है. 

सोर्स

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :