कंपनी ने इन स्मार्टफोन में 'सॉफ्टब्लू' टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो स्मार्टफोन के स्क्रीन निकलने वाली नीली रोशनी को 86 फीसदी तक कम कर देती है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी फिलिप्स ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोंस सेफायर S616 और सेफायर लाइफ V787 लॉन्च किए हैं. सेफायर S616 की कीमत 222 डॉलर (करीब Rs. 14,600) रखी गई है और इसकी बिक्री नवंबर महीने में शुरू होने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि, कंपनी ने इन स्मार्टफोन में 'सॉफ्टब्लू' टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो स्मार्टफोन के स्क्रीन निकलने वाली नीली रोशनी को 86 फीसदी तक कम कर देती है. ऐसा होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के कारण आंखों को होने वाली थकावट कम हो जाती है जिसकी शिकायत ज्यादातर स्मार्टफोन यूज़र करते हैं.
अगर फिलिप्स सेफायर S616 स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 1.3GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 चिपसेट, माली-T720 GPU और 2GB रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 3000mAh की बैटरी से लैस है.
वहीँ, अगर बात करें सेफायर लाइफ V787 की तो इसमें एक फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.