जापान की PC बनाने वाली कंपनी वायो ने अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 24,800 येन है जो लगभग 14,567 रुपए है. जापान में यह 7 अप्रैल से उपलब्ध होगा. यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने स्मार्टफोन लॉन्च किया है इससे पहले पिछले साल वायो ने विंडोज बेस्ड स्मार्टफोन वायो फोन बिज लॉन्च किया था.
इस फोन में भी वायो फोन बिज जैसा ही है पर इस बार कंपनी ने ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज की जगह एंड्रॉयड मार्शमेलो का इस्तेमाल किया है. वायो फोन A एंड्रॉयड 6.0 पर काम करता है. वायोफोन A में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920 X 1080p है.
इस डिवाइस में 1.7GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम मौजूद है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 16GB है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई फाई हॉटस्पॉट,GPS/AGPS और ब्लूटूथ 4.2 मौजूद है. इस फोन का मेजरमेंट 156 x 77 x 8.3 mm है. वायो के इस स्मार्टफोन का वजन 167 ग्राम है.