Samsung कुछ समय से एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. कंपनी को दी गई एक नई पेटेंट से पता चलता है कि Samsung ZTE Axon M के समान कुछ चीज पर काम कर रहा है. पेटेंट को विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के साथ रजिस्टर्ड किया गया है, और ये दर्शाता है कि डिवाइस पर दो डिस्प्ले हिंज के माध्यम से जुड़े हुए हैं. यह नया पेटेंट सैमसंग के पिछले पेटेंट से पूरी तरह अलग दिख रहा है. इससे पहले आईएम डिविजन के सैमसंग के अध्यक्ष, ‘को डोंग-जिन’ ने कहा, "हम अगले साल एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करना चाहते हैं.
पेटेंट से पता चलता है कि सबसे अच्छी सुविधा यह है कि फोन को एक हाथ में फोल्ड किया जा सकता है. यूजर्स एक डिस्प्ले को कंट्रोलर के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति मिल जाएगी और दूसरा डिस्प्ले कंटेंट की सुविधा देगा. पेटेंट के अनुसार, डिस्प्ले पर सेंसर्स होंगे, जो दोनों की बीच की दूरी तय करेंगी. इमेज से यह भी पता चलता है कि दोनों डिस्प्ले किनारों तक फैले हुए हैं, लेकिन फिर भी ऊपरी और निचले हिस्से में थोड़ी जगह होगी, जो हिंज के इस्तेमाल में मदद मिलेगी.
ऐसा लगता है कि Samsung 2018 में बहुत व्यस्त होगा, Samsung 2018 की शुरुआत में Galaxy S9 and S9+ लॉन्च करने की तैयारी में है. S9+ में डुअल कैमरा सेटअप होने की अफवाह है. दोनों स्मार्टफोंस में Exynos 9810 SoC होने की संभावना है.