हमने आपको पहले भी इस बारे में खबर दी थी कि साल 2017 से भारत में सेल होने वाले सभी नए फोंस में 'पैनिक बटन' मौजूद होगा. अब इस बारे में सरकार की ओर से भी जानकारी आई है. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि जनवरी 2018 से सभी फोनों में GPS नैविगेशन सिस्टम भी अनिवार्य कर दिया गया है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बारे में जानकारी दी है. ’ इस बारे में एक अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी की गई है. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 'पैनिक बटन' को सभी फोंस में अनिवार्य करने के बारे में सोचा गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
क्या है 'पैनिक बटन'?
इस फैसिलिटी के माध्यम से आपको एक बटन को महज़ लॉन्ग प्रेस करना होगा, और ऐसा करते ही आपके परिवार या दोस्तों को एक अलर्ट अपने आप ही चला जाएगा, इसके अलावा आपको लोकेशन भी उन्हें पता चल जायेगी. इस कदम को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और आईटी और टेलीकम्युनिकेशन के सहयोग और दिशानिर्देशो को देखते हुए उठाया गया है. इसके अलावा जो फोंस अभी निर्मित हो गए हैं उनके लिए चर्चा जारी है और अभी प्लान निर्मित करना बाकी है. और ऑफिसियल्स का कहना है कि जल्द ही इस काम को भी पूरा कर लिया जाएगा और इन मोबाइल्स में इस फीचर को लाया जा सकता है.
इसे भी देखें: 10 मई को पेश होगा MIUI 8
इसे भी देखें: मोटो G टर्बो विराट कोहली एडिशन विराट फैनबॉक्स के साथ भारत में लॉन्च