पैनासोनिक भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन 1 अगस्त को लॉन्च करने वाला है, इसके लिए कंपनी ने सभी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही कंपनी ने इसके लिए प्रेस इनवाइट भी भेजने शुरू किये हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
हालाँकि इस इनवाइट में फ़ोन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा एक टेक पब्लिकेशन का कहना है कि ये नया स्मार्टफ़ोन एलुगा Arc का 4G वर्ज़न होगा और इसका नाम एलुगा Arc 2 होने वाला है. हालाँकि यह भी अभी पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता है कि यह सच है या नहीं. ये स्मार्टफ़ोन लॉन्च होगा भी या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
अगर एलुगा Arc की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 12,490 तय की गई है. साथ ही बता दें कि इसमें 4.7-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दी गई है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 1.2Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2GB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में आपको 1800mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है जो आपको क्वालकॉम की क्विक चार्ज तकनीक के साथ आपको मिल रही है.
इसके अलावा अगर स्मार्टफ़ोन में मौजूद कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप का सपोर्ट मिल रहा है साथ ही स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और एक 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में एक शानदार और तेज़ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. जो आपको रियर कैमरा के नीचे दिख जाएगा. इसके अलावा बता दें कि स्मार्टफ़ोन 4G LTE सपोर्ट करता है.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप