यह दोनों स्मार्टफोंस 4-इंच की WVGA डिस्प्ले से लैस हैं. साथ ही इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.
पैनासोनिक ने बाज़ार में अपने दो नए फोंस T44 और T30 पेश किए हैं. पैनासोनिक T44 की कीमत Rs. 4,290 और T30 की कीमत Rs. 3,290 रखी गई है. T44 तीन रंगों में मिलेगा, वहीं T30 भी तीन मेटलिक रंगों में ही उपलब्ध होगा.
यह दोनों स्मार्टफोंस 4-इंच की WVGA डिस्प्ले से लैस हैं. साथ ही इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. T44 एंड्राइड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 1GB की रैम और 8 GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. वहीँ T30 एंड्राइड लोलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इसमें 512MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
T44 और T30 स्मार्टफ़ोन के साथ फ्री प्रोटेक्टिव स्क्रीन गार्ड मिल रहा है, जिसकी कीमत Rs. 299 है. दोनों फोंस ड्यूल सिम हैं और इसमें 3G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं. T44 में 2400mAh की बैटरी और T30 में 1400mAh की बैटरी दी गई है. T44 को रोज गोल्ड, शैम्पेन गोल्ड और इलेक्ट्रिक ब्लू रंग में पेश किया गया है, वहीँ T30 मेटलिक स्लिवर, मेटलिक गोल्ड और स्टील ग्रे रंग में मिलता है.