इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश और f2.0 अपर्चर के साथ आता है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो f2.4 अपर्चर के साथ आता है.
Panasonic ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Panasonic P9 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 6,490 है और यह स्मार्टफोन देश भर में कंपनी के शॉप्स और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है. Panasonic P9 शेम्पियन गोल्ड और ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है. आज Flipkart पर मिल रहे हैं काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स
Panasonic P9 में 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है जो 1280 x 720 पिक्सल के रेजोल्यूशन और असाही ड्रैगन ट्रेल के साथ आती है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 1.1GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसेसर, 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है साथ ही इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की बात की जाए तो, Panasonic P9 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश और f2.0 अपर्चर के साथ आता है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो f2.4 अपर्चर के साथ आता है. यह फोन एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है और 2210mAh बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G, VoLTE, डुअल-सिम, ब्लूटूथ 4.0, WiFi 802.11b/g/n, OTG सपोर्ट और माइक्रो USB पोर्ट ऑफर करता है. इस हैंडसेट में प्रोक्सिमिटी, एक्सेलरोमीटर और एम्बिएंट लाइट सेंसर मौजूद हैं और इसका वज़न 144 ग्राम है.
Panasonic India के Mobility Division के बिज़नेस हेड Pankaj Rana ने लॉन्च के दौरान कहा, “हम स्टाइल और डिज़ाइन के मेल में विश्वास रखते है. P9 हैंडसेट में वो सभी चीज़ें मौजूद हैं जो यूज़र्स को पूरी दुनिया कैप्चर करने के लिए चाहिए होती हैं. एंड्राइड नूगा 7.0 पर चल रहा यह फोन मल्टी टास्क को आसानी से पूरा करता है.” आज Flipkart पर मिल रहे हैं काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स