Panasonic P77 का अपग्रेडेड वेरिएंट हुआ लॉन्च

Updated on 30-Aug-2017
HIGHLIGHTS

Panasonic P77 स्मार्टफोन केवल Flipkart द्वारा खरीदा जा सकता है और यह ग्रे और वाइट रंग के विकल्पों में उपलब्ध है.

कंपनी ने पिछले साल Panasonic P77 स्मार्टफोन 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था, जिसकी कीमत Rs 6,990 थी. अभी कंपनी ने इसका अपग्रेडेड वेरिएंट P77 लॉन्च किया है, जिसमे 16GB का स्टोरेज उपलब्ध है और इसकी कीमत Rs 5,299 है. यह स्मार्टफोन केवल Flipkart द्वारा खरीदा जा सकता है और यह ग्रे और वाइट रंग के विकल्पों में उपलब्ध है.  Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

Panasonic P77 में 5 इंच की IPS HD डिस्प्ले मौजूद है जो 1280 x 720 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. यह स्मार्टफोन 1.0 GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 

Panasonic P77 में 2000 mAh की लि-ओन रिमूवेबल बैटरी मौजूद है, जो 8 घंटे का टॉकटाइम और 250 घंटे का स्टैंडबाई टाइम ऑफर करती है. इस स्मार्टफोन में LED के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कैमरे में कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे, ऑटो फ़्लैश, CMOS इमेज सेंसर, सेल्फ-टाइमर, टच तो फोकस, सीन मॉड, और ISO सेटिंग आदि.

इसके अलावा, यह स्मार्टफोन डुअल सिम (डुअल स्टैंडबाई), 4G VoLTE, (802.11 b/g/n), WiFi हॉटस्पॉट, WiFi डायरेक्ट, ब्लूटूथ4.1, GPS/A-GPS, एक माइक्रो USB पोर्ट, एक्सेलरोमीटर और जिओमेग्नटिक सेंसर ऑफर करता है. इसका मेजरमेंट 141 x 70 x 7.6 mm और वज़न 126 ग्राम है. 

लॉन्च के दौरान Panasonic India के मोबिलिटी डिविजन के बिज़नेस हेड Pankaj Rana ने कहा “Flipkart के साथ हमारा सहयोग हमेशा ही ग्राहकों तक पहुँचने में हमें मदद करता है. P77 का यह अपग्रेडेड वर्जन 4G टेक्नोलॉजी और 16GB रोम के साथ Rs. 5299 की कीमत में उपलब्ध है, जो Panasonic का एक किफ़ायती ऑफर है.”

Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :