पैनासोनिक ने भारत में अपना एक और बजट स्मार्टफोन T33 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,990 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन इस बजट में आपने वाले कई बढ़िया स्मार्टफ़ोन से भी टक्कर लेगा, जैसा माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क, नोकिया लुमिया 630, मोटोरोला मोटो ई और सैमसंग गैलेक्सी कोर डूओस आदि. इस स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की WVGA डिस्प्ले भी दी गई है.
कंपनी द्वारा कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन 21 भारतीय भाषाओँ को सुपोर्ट करता है. इसके साथ ही कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफ़ोन बढ़ते बहु भाषाई चलन का एक बड़ा हिस्सा होने वाला है. माइक्रोमैक्स ने भी हाल ही अपने कुछ बहुत सी भाषाओँ को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतारे हैं. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफ़ोन आपको 125.8x65x10.1 mm के डायमेंशन के साथ मिल रहा रहा है. इसकी बैक को भी काफी बढ़िया डिजाईन दिया गया है. फ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4.2 पर चलता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए LED फ़्लैश के साथ 3 मेगापिक्सेल का रियर और VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. यह स्मार्टफ़ोन आपको बाज़ारों में जुलाई के तीसरे सप्ताह से मिलना आरम्भ हो जाएगा. स्मार्टफ़ोन आपको पर्ल वाइट और ड्यूक ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी क्षमता 1500mAh है.
पैनासोनिक ने हाल ही अपना एक और स्मार्टफ़ोन एल्युगा Z लॉन्च किया थाम इसकी कीमत Rs. 13,490 है. इस नए स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की ओंसल्ल AMOLED 720×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन एचडी डिस्प्ले है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट 1.4GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है, अगर आप इसमें इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से इसमें 32GB का इजाफ़ा कर सकते हैं. फोटोगग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. इस कैमरा को सेल्फी के लिए बढ़िया कहा जा सकता है.