पैनासोनिक ने अपना एलुगा Z किया लॉन्च, कीमत Rs. 13,490
अपनी एलुगा सीरीज़ में बढ़ावा करते हुए पैनासोनिक अपना एक और नया स्मार्टफ़ोन एलुगा Z लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत कंपनी द्वारा Rs. 13,490 रखी गई है.
अपने एलुगा सीरीज़ में बढ़ावा करते हुए पैनासोनिक ने अपना नया स्मार्टफ़ोन पैनासोनिक एलुगा Z लॉन्च किया है, इसकी कीमत Rs. 13,490 है. पैनासोनिक ने इसे एक बजट स्मार्टफ़ोन के तौर पर बाज़ार में उतारा है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन आपको शैम्पेन गोल्ड, आइवरी वाइट और मिडनाईट ब्लू रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की थिकनेस महज़ 6.8mm है और वजन मात्र 120 ग्राम इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को मेटल फ्रेम और फैब्रिक टेक्सचर बैक में उतारा है.
पैनासोनिक के इस नए स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की ओंसल्ल AMOLED 720×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन एचडी डिस्प्ले है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट 1.4GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है, अगर आप इसमें इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से इसमें 32GB का इजाफ़ा कर सकते हैं. फोटोगग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. इस कैमरा को सेल्फी के लिए बढ़िया कहा जा सकता है.
इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट के साथ पैनासोनिक के फिट होम यूआई पर चलता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और GPS भी सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2050mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है.