Panasonic के इस फोन का इंटरनल स्टोरेज 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 2000 mah की बैट्री लगी है.
Panasonic इंडिया ने गुरुवार को P99 स्मार्टफोन लॉन्च करने के साथ ही अपने 'P सीरीज' डिवाइसों का विस्तार किया है. इस फोन में 16 GB रोम, आठ एमP ऑटो फोकस रियर कैमरा और पांच एमबी फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसकी कीमत 7,490 रुपये है. यह ड्युल सिम फोन शैंपेन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू रंगों में उपलब्ध है.
Panasonic इंडिया के मोबिलिटी डिविजन बिजनेस हेड पंकज राणा ने कहा, "हमें P99 को बेहतर डिस्प्ले और विभिन्न फ्रंट और बैक कैमरा मोड के साथ पेश करके खुशी हो रही है. इस प्राइस रेंज में यह फोन उपभोक्ताओं को पसंद आएगा."
Panasonic P99 में पांच इंच का डिस्प्ले है और इसमें दो GB रैम के साथ 1.25 गिगा हट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है.
फोन का इंटरनल स्टोरेज 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 2000 mah की बैट्री लगी है.
यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.