एंड्रॉइड नूगा 7.0 के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन

Updated on 16-Nov-2017
By
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफोन 1 GB रैम और 16 GB रोम के साथ आता है जो कि 128 GB तक बढ़ाई जा सकती है. यह फोन एंड्रॉइड नूगा 7.0 पर चलता है.

अपने पी-सीरीज को बढ़ाते हुए Panasonic इंडिया ने गुरुवार को 6,490 रुपये कीमत में नया स्मार्टफोन 'P91' लॉन्च किया. इस फोन में 5 इंच HD IPS डिसप्ले और 8 MP रियर कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह स्मार्टफोन 1 GB रैम और 16 GB रोम के साथ आता है जोकि 128 GB तक बढ़ाई जा सकती है. यह फोन एंड्रॉइड नूगा 7.0 पर चलता है.

Panasonic इंडिया – मोबिलिटी डिवीजन के बिजनेस हेड पंकज राणा ने कहा, "'P91' के साथ हम बेहतरीन फीचर्स कम दाम पर मुहैया कराना चाहते है. हमारा नया स्मार्टफोन एक वीओएलटीई उपकरण है जोकि अच्छी साउंड क्वालीटी, नान-हाइर्बिड सिम स्लॉट और आकर्षक बैक फिनिश के साथ आता है."

कंपनी ने कहा कि इसमें 2500 mAh की बैटरी दी गई है.

'P91' तीन रंगों में Panasonic के सभी आधिकारिक दुकानों पर मिलेगा.

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By