Panasonic India ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इन स्मार्टफोन्स को Panasonic Eluga Ray Max, Panasonic Eluga Ray X नाम दिया गया है.
Panasonic Eluga Ray Max के 32GB वेरिएंट की कीमत Rs. 11,499 है. वहीं इस डिवाइस के 64GB वेरिएंट की कीमत Rs.12,499 है. जबकि Panasonic eluga ray x की कीमत Rs.8,999 है.
ये दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकॉर्ट पर एक्सक्लूसिव होंगे. इन दोनों स्मार्टफोन्स में ‘Arbo’ असिस्टेंट फीचर मौजूद है. यह असिस्टेंट AI एल्गॉरथिम पर आधारित है. Panasonic Eluga Ray Max में 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है.
इस डिवाइस में प्रोसेसर 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मौजूद है. दोनों ही वेरिएंट्स में इंटरनल स्टोरेज 32GB तक बढ़ायी जा सकती है. इस डिवाइस में 4GB रैम मौजूद है. इस डिवाइस में 16MP रियर कैमरा मौजूद है.
इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इसके अलावा इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्जिंग 3.0 मौजूद है. Eluga Ray X में 5.5 इंच 720 HD IPS डिस्पेले मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 4000mAh है.
इस डिवाइस में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो आउट ऑफ द बॉक्स मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल कैमरा है. सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस मेंइंटरनल स्टोरेज 32GB है जो 64GB तक एक्सपेंड की जा सकती है. इन दोनोंडिवाइस में VoLTE कनेक्टिविटी है.