Panasonic ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Eluga Ray 550 लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 8,999 रूपये है। यह स्मार्टफोन 5 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर के विकल्प में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की एक खासियत यह है कि इस डिवाइस में AI पर आधारित वर्चुअल असिस्टेंट Arbo मौजूद है जो यूज़र के डेली एक्टिविटी पैटर्न को ट्रैक करता है। स्मार्टफोन में स्मार्ट लॉक, ट्रस्टेड वोइस और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Panasonic Eluga Ray 550 में 5.7 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और इसके टॉप पर 2.5D कर्व्ड ग्लास मौजूद है। यह स्मार्टफोन 1.3GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है। Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है ख़ास ऑफर्स
कैमरा डिपार्टमेंट में Eluga Ray 550 को 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ़्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश से लैस है।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
यह स्मार्टफोन 3,250mAh बैटरी के साथ आता है और कनेक्टिविटी के लिए Panasonic Eluga Ray 550 डुअल-सिम, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, Wi-Fi 802.11 b/g/n और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट ऑफर करता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एसेलरोमीटर, प्रोक्सिमिटी, एम्बिएन्ट लाइट, मैग्नेटोमीटर और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं।