Panasonic Eluga Ray 500 और Eluga Ray 700 भारत में हुए लॉन्च
Panasonic ने मंगलवार को Eluga Ray 500 और Eluga Ray 700 भारत में लॉन्च किया है. दोनों ही फोंस स्टॉक एंड्राइड और फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करते हैं. ये स्मार्टफोंस गुरुवार से खासतौर से Flipkart पर उपलब्ध हो जाएँगें.
भारत में Panasonic Eluga Ray 500 की कीमत Rs. 8,999 है और यह शेम्पियन गोल्ड, मरीन ब्लू और मोचा गोल्ड कलर के विकल्पों में उपलब्ध होगा. Eluga Ray 700 की कीमत भारत में Rs. 9,999 है और यह भी इन्ही तीन रंगों में उपलब्ध होगा. दोनों फोंस Flipkart द्वारा 21 सितम्बर रात 12 बजे से खरीद सकते हैं. Flipkart पर Axis Bank बज़ क्रेडिट कार्ड द्वारा फोन खरीदने पर 5% का डिस्काउंट भी मिलेगा.
Eluga Ray 500 और Eluga Ray 700 के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. ये स्मार्टफोंस स्टॉक एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है.
इन दोनों स्मार्टफोंस में सबसे बड़ा अंतर इनका कैमरा है. Eluga Ray 500 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के डौल कैमरा सेटअप के साथ आता है जो डुअल LED फ़्लैश ऑफर करता है. वहीं, Eluga Ray 700 में सिंगल 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. हालाँकि, Eluga Ray 500 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और Eluga Ray 700 में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो दोनों स्मार्टफोंस डुअल सिम सपोर्ट करते हैं और एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलते हैं. Eluga Ray 500 में 5 इंच की HD (720×1280 पिक्सल) IPS ऑन सेल डिस्प्ले मौजूद है वहीं Eluga Ray 700 में 5.5 इंच की HD (1080×1920 पिक्सल) IPS IPS ऑन सेल डिस्प्ले दी गई है. Ray 500 स्मार्टफोन 1.25GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक MTK6737 SoC से लैस है वहीं Eluga Ray 700 में ओक्टा-कोर मीडियाटेक MTK6753 SoC मौजूद है जो 1.3GHz पर क्लोक्ड है.
मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो, दोनों ही फोंस में 3GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एस डी कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. Eluga Ray 500 में 4000mAh की बैटरी दी गई है वहीं Eluga Ray 700 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है. अगर डायमेंशन की बात की जाए तो Ray 500 का डायमेंशन 144.26×71.26×9.2mm और वजन 163 ग्राम है, वहीं Ray 700 का मेजरमेंट 153.75×75.35×8.9mm और वजन 182 ग्राम है. दोनों ही फोंस कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n, और 3.5mm का हेडफोन जैक ऑफर करते हैं और दोनों ही फोंस में एक्सेलरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद हिं.