ये दोनों स्मार्टफोन अगले हफ्ते से खरीदारी के लिए भारत में उपलब्ध हो जाएंगे.
पैनासोनिक (Panasonic) ने अपनी इल्यूगा (eluga) सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है. इस डिवाइस को इल्यूगा पल्स x और इल्यूगा पल्स नाम दिया गया है. इल्यूगा पल्स x की कीमत 10,990 रखी गई है वहीं इल्यूगा पल्स की कीमत 9,690 रुपए रखी गई है.
पैनासोनिक इल्यूगा पल्स x में 5.5 इंच HD (1280 X 720p) IPS डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा डिस्प्ले में Asahi Dragon Trail Glass भी मौजूद है. इस डिवाइस में प्रोसेसर 1.25GHz क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इस फोन में 3000mAh बैटरी मौजूद है.
कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसके साथ LED फ्लैश दिया गया है. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है इसके अलावा यह फोन डुअल सिम है जो 4G VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा इस डिवाइस में WiFi (802.11 b/g/n), Bluetooth 4.0, GPS और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी मौजूद है.
वहीं पैनासोनिक इल्यूगा पल्स में 5 इंच की डिस्प्ले (1280 x 720) मौजूद है. 2GB रैम के साथ इस फोन में 2200mAh बैटरी दी गई है. बाकी के फीचर्स इल्यूगा पल्स x के जैसे ही हैं.