फ़ोन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फ़ोन 1.3GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने आज भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन इलुगा नोट लॉन्च किया है. भारतीय बाज़ार में कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 13,290 रखी है.
पैनासोनिक इलुगा नोट स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS LTPS और FHD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 403ppi है. फ़ोन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फ़ोन 1.3GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है.
इसके साथ ही इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.
फ़ोन में 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. यह शैम्पेन गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.