पैनासोनिक एलुगा नोट स्मार्टफ़ोन को जुलाई में भारत में पेश किया गया था. और अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 3,291 की कटौती की गई है. इसके लॉन्च के समय ओस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 13,290 थी. और अब ये स्मार्टफ़ोन महज़ Rs. 9,999 की कीमत में फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है.
बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD IPS डिस्प्ले 1920x1080p के साथ दी गई है. इसके अलावा इसमें आपको एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. स्मार्टफोन में इसके अलावा 1.3GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मिल रहा है. फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है. और इसमें आपको 3GB की रैम के साथ 32GB की स्टोरेज भी मिल रही है. इस स्मार्टफ़ोन में स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB और बढ़ा सकते हैं.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 16MP का रियर कैमरा अल्ट्रा फ़ास्ट ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 5MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.