फिल्पकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलेगा 1000 रुपये का ऑफ
भारत में पैनासोनिक Eluga I5 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. फ्लिपकार्ट पर आप इस स्मार्टफोन को 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है. एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 1000 रुपये की एक्सट्रा छूट मिलेगी.
साथ ही ये फोन फ्लिपकार्ट नो कॉस्ट EMI के ऑप्शन में भी उपलब्ध है. नो कॉस्ट EMI की शुरुआती कीमत 723 रुपये प्रति महीने है. आपको इस मोबाइल फोन के लिये एक साल की वारंटी भी दी जाएंगी और एक्सेसरीज की वारंटी 6 महीने की है.
ये मेटल बॉडी स्मार्टफोन है, जिसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है, जिसे 128GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. ये फोन 5 इंच के HD डिस्प्ले से लैस है. इस फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन में 2500 mAh की Li-ion पॉलीमर बैटरी है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है, जो फोन के बैकसाइड में उपलब्ध है.
ये डिवाइस एंड्रायड नूगा 7.0 पर काम करता है. इसमें MediaTek MTK6737 क्वाड-कोर 1.25 GHz प्रोसेसर है. फिल्पकार्ट से इस फोन को एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको एक्सट्रा 5% का ऑफ मिलेगा. ये फोन 2 कलर वेरियंट ब्वैक और गोल्ड में मौजूद है.