यह स्मार्टफोन गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
Panasonic Eluga I2 Activ भारत में लॉन्च हो चुका है. इसके 2GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 7,990 है वहीं, इसके 1GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 7,190 है और यह तीन कलर में उपलब्ध है. Flipkart पर मिल रहा है आज बेहतरीन डिस्काउंट
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है जो 1280 x 720 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन ऑफर करती है. Panasonic Eluga I2 Activ स्मार्टफोन 1.25GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर, 1GB/2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के मामले में, यह डिवाइस 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है जो ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ उपलब्ध है वही इसके फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल शूटर मौजूद है. यह फोन एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है और 2200mAh की बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए, यह स्मार्टफोन 4G VoLTE, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS, FM रेडियो, डुअल-सिम और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट सपोर्ट करता है.
लॉन्च के दौरान, Panasonic India, के मोबिलिटी डिविजन के बिजनेस हेड Pankaj Rana ने कहा “ELUGA I2 Activ के ज़रिए हम उन यूज़र्स की ज़रूरत को पूरा करना चाहते हैं जो सस्टाइलिश और सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. यह स्मार्टफोन आसानी से आप अपनी पॉकेट में रख सकते हो. आजकल लोग अपने स्मार्टफोन को पॉकेट कैमरा की तरह इस्तेमाल करते हैं. Counterpoints की हाल ही की रिपोर्ट से पता चलता है कि आजकल 33% यूज़र्स अपने स्मार्टफोन में बेहतर सेल्फी कैमरा या फिंगरप्रिंट सेंसर चाहते हैं."