Panasonic Eluga A4 स्मार्टफोन 3GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs 12,490
Panasonic Eluga A4 को ऑफलाइन स्टोर्स के लिए लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस को भारत के Panasonic के औथराइज़ डीलर द्वारा खरीदा जा सकता है.
Panasonic ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Panasonic Eluga A4 लॉन्च किया है. इस डिवाइस की सबसे बढ़ी खासियत 5000mAh की बैटरी है. इस डिवाइस की कीमत Rs 12,490 है और यह Xiaomi Redmi Note 4 और Moto G5S जैसे स्मार्टफोंस को टक्कर दे रहा है.
Panasonic Eluga A4 स्मार्टफोन 1.25GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इस डिवाइस में 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन 5.2 इंच की HD 720p डिस्प्ले के साथ आता है और एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है.
Eluga A4 में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ़्लैश के साथ आता है और साथ ही इस डिवाइस में सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन GPS, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, और USB OTG सपोर्ट करता है. Eluga A4 कंपनी के ARBO पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट के साथ आता है और यह डिवाइस केवल ऑफलाइन स्टोर्स के लिए उपलब्ध हुआ है. यह डिवाइस Panasonic औथराइज़ डीलर्स के पास उपलब्ध है.
Panasonic ने हाल ही में Eluga I4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत Rs 8,290 है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के 1.25Ghz क्वैड कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. Eluga I4 में 2.5D कर्व्ड स्क्रीन के साथ 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा इस हैंडसेट में 8MP का रियर कैमरा मौजूद है जो ऑटो-फोकस के साथ आता है और एक सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी मौजूद है.