Panasonic Eluga A3 और A3 Pro एंड्राइड नूगा के साथ हुए लॉन्च
यह दोनों ही डिवाइसेज़ एक दूसरे से मेल खाते हैं, केवल इनका प्रोसेसर और इंटरनल स्टोरेज एक दूसरे से अलग है.
Panasonic ने अपनी Eluga सीरीज़ के दो स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं. Eluga A3 की कीमत Rs 11,290 और A3 Pro की कीमत Rs 12,790 है. दोनों ही डिवाइसेज़ में 5.2 इंच की फुल HD डिस्प्ले और 3GB रैम शामिल है और दोनों ही डिवाइसेज़ एंड्राइड नूगा और 4000mAh की बैटरी से लैस हैं. कैमरे के मामले में, इन डिवाइसेज़ के बेक पर 13MP कैमरा और फ्रंट पर 8MP कैमरा मौजूद है.
इन दोनों डिवाइसेज़ में प्रोसेसर और स्टोरेज का अंतर है. Panasonic Eluga A3 में 1.25GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक् MT6737 प्रोसेसर मौजूद है जो 16GB का इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है और Eluga A3 Pro में 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक् MT6753 प्रोसेसर मौजूद है जो 32GB का स्टोरेज ऑफर करता है.
दोनों ही फोंस में कंपनी का अल-बेस्ड डिजिटल असिस्टेंट ARBO उपलब्ध है. ARBO सबसे पहले Eluga Ray Max और Eluga Ray X के साथ पेश किया गया था. अभी, कुछ ही ऐसे निर्माता हैं जो अपना खुद का अल-बेस्ड असिस्टेंट ऑफर करते हैं. Samsung और HTC, अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के साथ Bixby और Sense Assistant ऑफर करते हैं.
Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!