वनप्लस X के लिए ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम 2.2.1 का अपडेट शुरू

वनप्लस X के लिए ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम 2.2.1 का अपडेट शुरू
HIGHLIGHTS

इस पर गूगल हैंगआउट्स इस्तेमाल करते समय इसका माइक्रोफ़ोन भी म्यूट हो जाता था, नए अपडेट से अब ये समस्या भी ठीक हो गई है.

वनप्लस ने अपने स्मार्टफ़ोन वनप्लस X के लिए ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम 2.2.1 का अपडेट शुरू कर दिया है. यह नया अपडेट फ़ोन में मौजूद डाटा लीक होने की समस्या को भी ठीक कर देगा. इस फ़ोन में रोमिंग के दौरान डाटा लीक होने की समस्या सामने आती थी. इसके साथ ही इस पर गूगल हैंगआउट्स इस्तेमाल करते समय इसका माइक्रोफ़ोन भी म्यूट हो जाता था, नए अपडेट से अब ये समस्या भी ठीक हो गई है. इसके साथ ही इस अपडेट में GMS 3.0 अपग्रेड और कार्रिएर को सपोर्ट करने के लिए APN अपडेट, टिगो को भी शामिल किया गया है. ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम 2.2.1 में इसके साथ ही जेनरल बग फिक्सेस और संशोधन शामिल किए गए हैं. वनप्लस ने कहा है कि, वनप्लस X के लिए OTA अपडेट को चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

हालाँकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि, वनप्लस X को कबतक एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट मिलेगा. नवम्बर में कंपनी ने कहा था कि, वनप्लस वन और वनप्लस 2 को साल 2016 की पहली तिमाही में मार्शमैलो का अपडेट मिलेगा. उस समय कंपनी ने ये नहीं बताया था कि वनप्लस X को ये अपडेट कब तक मिलेगा, लेकिन कंपनी ने कहा था कि वह जल्दी से जल्दी इस नए अपडेट को जारी करना चाहती है. अभी हाल ही में वनप्लस 2 को भी मार्शमैलो के लिए ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम 3.0 बीटा का अपडेट मिला था.

इसे भी देखें: हुवावे P9, P9 प्लस स्मार्टफ़ोन लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा से लैस

इसे भी देखें: मोटोरोला जल्द ही लॉन्च करेगा अपना Moto X3 स्मार्टफ़ोन

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo