6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से लैस इस स्मार्टफ़ोन को खरीदने के लोगों में लगी है होड़
JD.com की रिपोर्ट के अनुसार इस डिवाइस के लिए 570,000 से ज़्यादा रजिस्ट्रेशंस आए हैं. यह सेल चीन के लोकल टाइम के अनुसार 10:08 पर शुरू हो जाएगी.
आज से Huawei Honor V10 स्मार्टफोन की सेल शुरू हो रही है और JD.com की रिपोर्ट के अनुसार इस डिवाइस के लिए 570,000 से ज़्यादा रजिस्ट्रेशंस आए हैं. यह सेल चीन के लोकल टाइम के अनुसार 10:08 पर शुरू हो जाएगी और हमें महसूस हो रहा है कि यह डिवाइस मिनटों में खत्म हो जाएगा.
यह ध्यान देने वाली बात है कि JD चीन में एक लौता बड़ा रिटेलर है जिसके पास यह फोन मौजूद है. Vmall और Tmall भी Honor V10 सेल कर रहे हैं लेकिन उन्होंने किसी रजिस्ट्रेशन काउंटर की जानकारी नहीं दी है तो हम सिर्फ अनुमान लगा सकते हैं कि इन स्टोर्स से कितने लोग यह डिवाइस खरीदेंगें.
V10 का एक और इवेंट आज आयोजित किया जाएगा, यह डेडिकेटेड यूरोप इवेंट है. इस डिवाइस के 4GB / 64GB मॉडल की कीमत €345 / $410 हो सकती है.
Honor V10 में 5.99-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x2160p है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इस डिवाइस में 3750 mAh की बैटरी दी गई है और इसके होम बटन के साथ ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है.
इसका अलावा, Honor V10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16MP RGB सेंसर और 20MP के मोनोक्रोम सेंसर से लैस है. इसके मेन कैमरा में f/1.8 अपर्चर लेंस मौजूद है और यह डुअल LED और PDAF सपोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.
Honor V10 को तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है. इसके एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है और इसके दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से लैस इस स्मार्टफ़ोन को खरीदने के logo में लगी है होड़ और 64GB स्टोरेज मौजूद है , वहीं तीसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है.