लॉन्च से अब तक 3 मिलियन Xiaomi Mi Max हो चुके हैं सेल

Updated on 26-May-2017
HIGHLIGHTS

लॉन्च होने के दो महीनों के अंदर ही इस फ़ोन की 1.5 मिलियन यूनिट्स सेल हो गई थीं.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी ने जानकरी दी है कि Xiaomi Mi Max के लॉन्च से अब तक कंपनी ने अपने इस फ़ोन की 3 मिलियन यूनिट्स सेल कर दी हैं. इस स्मार्टफ़ोन को पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था, लॉन्च होने के दो महीनों के अंदर ही इस फ़ोन की 1.5 मिलियन यूनिट्स सेल हो गई थीं. 

वैसे बता दें कि, कल ही कंपनी ने  Xiaomi Mi Max 2 को बाजार में पेश किया है, जिसने बाजार में  Xiaomi Mi Max की जगह ली है. Xiaomi Mi Max 2 में फुल मेटल बॉडी दी गई है. साथ ही यह 6.4-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रेनो 506GPU से लैस है. इसमें 4GB की रैम और 64GB/128GB इंटरनल्स स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध है.

Xiaomi Mi Max 2 में 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX386 रियर सेंसर f/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा f/2.0 अपर्चर और 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ मौजूद है. रियर कैमरे के साथ डुअल LED फ़्लैश भी दी गई है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है. इसमें IR ब्लास्टर भी दिया गया है जिसे यूनिवर्सल रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह फ़ोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर आधारित MIUI 8 पर काम करता है. इसमें 5300mAh की बैटरी भी दी गई है. इसमें क्विक चार्ज 3.0 का सपोर्ट भी मौजूद है. यह हाइब्रिड डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, GPS + GLONASS, ब्लूटूथ 4.2, NFC, USB टाइप C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है. इसका साइज़ 174.1 x 88.7 x 7.6mm और इसका वजन 211 ग्राम है.

Connect On :