1.5 लाख से ज़्यादा Xiaomi Redmi Y1 और Y1 Lite स्मार्टफोंस बिके केवल 3 मिनट्स में
Xiaomi के ये दोनों स्मार्टफोंस गोल्ड और डार्क ग्रे कलर के विकल्पों में आते हैं.
Xiaomi Redmi Y1 और Y1 Lite स्मार्टफोंस की सेल 8 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से Mi.com और अमेज़न पर शुरू हुई थी. इस सेल के बाद, कंपनी ने दावा किया है कि कंपनी ने इन डिवाइसेज़ के 1.5 लाख से ज़्यादा यूनिट्स केवल 3 मिनट्स बेचे हैं. इन स्मार्टफोंस की अगली सेल 15 नवम्बर को होगी. Redmi Y1 के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 8,999 है और इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 है. अगर Redmi Y1 Lite की कीमत की बात की जाए तो यह डिवाइस Rs 6,999 की कीमत में आता है. दोनों स्मार्टफोंस गोल्ड और डार्क ग्रे कलर के विक्लपों में आते हैं.
Xiaomi के इंडियन हेड और वाईस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात के बारे में बताया.
You made the right choice! Thank you for believing in our brand new series of smartphones #LoveYourselfie pic.twitter.com/kFdN6o0rRs
— Redmi India (@RedmiIndia) November 8, 2017
दोनों फ़ोन्स प्लास्टिक बिल्ड है, जबकि टॉप में मेटल फिनिशिंग है. Xiaomi रेडमी Y1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 SoC द्वारा काम करता है. यह 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज 2 वेरिएंट में मौजूद है.
डिवाइस की बैटरी 3080mAh की है, जो दूसरे रेडमी फोंस की तरह बड़ी नहीं है. इस फोन की खास बात है इसका 16MP का फ्रंट कैमरा, जिसके बारे में कंपना का दावा है कि ये अच्छी सेल्फी खींचता है. इसका रियर कैमरा PDAF और HDR सपोर्ट के साथ 13MP का है.
Xiaomi रेडमी Y1 लाइट स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC द्वारा संचालित है, जिसे Xiaomi रेडमी 4A पर पहले इस्तेमाल किया गया था. कंपनी का दावा है कि 7000 के बजट में बड़ी स्क्रीन वाला कोई अच्छा फोन नहीं है और रेडमी Y1 लाइट इस कमी को दूर करने के लिये पेश किया गया है.
इस फोन में रेडमी वाई 1 की तरह ही 5.5 इंच का 720p डिस्प्ले मौजूद है. फोन के साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है. साथ ही ये 128GB तक माइक्रो SD कार्ड का भी सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में भी 13MP का रियर कैमरा और 3080mAh की बैटरी है.