Nokia 3 के लिये जल्द उपलब्ध होगा Oreo बीटा
Nokia 2 स्मार्टफोन सीधे एंड्रॉयड 8.1 से अपडेट होगा.
HMD ग्लोबल ने खुलासा किया है कि Nokia 3 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड Oreo बीटा बिल्ड जल्द ही उपलब्ध होगा. CPO जुहू सरविक्स ने ट्विटर पर कहा कि Nokia 3 स्मार्टफोन बीटा लैब्स प्रोग्राम जल्द ही आने वाला है.
इस बारे में एक्सिक्यूटिव ने इस बात की भी पुष्टि की है कि Nokia 2 स्मार्टफोन सीधे एंड्रॉयड 8.1 से अपडेट होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस अपडेट से स्मार्टफोन में कई नये फीचर्स देखने को मिलेंगे. अमेज़न पर 32GB स्टोरेज से लैस बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोंस
हाल ही में Nokia 8 स्मार्टफोन को Oreo 8.1 अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इसके अलावा ज्यादातर नोकिया ब्रांड के HMD स्मार्टफोंस को भी पहले ही ओरियो अपडेट मिल चुका है.
Nokia 2 स्मार्टफोन को मेमोरी ऑप्टिमाइजेशन फीचर से लैस करने के लिये सीधे ओरियो 8.1 अपडेट प्राप्त होगा, जबकि Nokia 3 स्मार्टफोन के लिये बीटा लैब्स के भी जल्द ही आने की संभावना है.