सामने आई Oppo के आगामी स्मार्टफोन की झलक

सामने आई Oppo के आगामी स्मार्टफोन की झलक
HIGHLIGHTS

अभी डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने आई है, लेकिन रुमर्स के अनुसार ताइवान में इस डिवाइस को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत NTD 8,990 लगभग $300 रहेगी।

Oppo का आगामी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा कंपनी की चीन कि वेबसाइट पर कुछ समय के लिए देखा गया था, जिससे डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस और डिज़ाइन के बारे में पता चलता है। पिछले साल के A73 की जगह लेने वाले इस डिवाइस की लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस Oppo Realme1 स्मार्टफोन के समान हैं। यह डिवाइस मीडियाटेक हेलियो P60 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 6 इंच की TFT डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल है। इसमें 4GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा मौजूद है और फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है।

Oppo A73s का मेजरमेंट 156.5×75.2×7.8mm है और इसका वज़न 155 ग्राम है। यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 के साथ ColorOS 5.0 पर काम करता है और 3,410mAh की बैटरी से लैस है। डिवाइस को सोलर रेड और डायमंड ब्लैक कलर में देखा गया है।

 Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अभी डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने आई है, लेकिन रुमर्स के अनुसार ताइवान में इस डिवाइस को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत NTD 8,990 लगभग $300 रहेगी।

Oppo Realme1 स्मार्टफोन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में आपको एक 6-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ P60 चिपसेट दिया गया है, इस फोन को ड्यूल 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिल रही है, जिसके माध्यम से आप इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। 

फोन एंड्राइड ओरियो पर आधारित कलर OS 5.0 के साथ लॉन्च हुआ है। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 13-मेगापिक्सल के रियर और 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि इस डिवाइस की एक खराब बात यह है कि इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक फेस अनलॉक फीचर शामिल किया गया है।

 Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

वाया, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo